बलिदानी सपूतों को याद कर भाई चारे के साथ ग्राम सभा माधोनगर के होनहार नवयुवकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
1 min read
बलिदानी सपूतों को याद कर भाई चारे के साथ ग्राम सभा माधोनगर के होनहार नवयुवकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस-
एक दूसरे कोमिठाई ख़िलाकर भाई चारे का लोगों को संदेश दिया गया-
आज ग्राम सभा माधोनगर मे (मियाटोला)के कबड्डी गाउन्डपरेड पर आज 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम वासियों एवं नवयुवकों द्वारा बड़े धुम-धाम से स्वंत्रता दिवस मनाया गया इस दौरान अमर वीर सपूतों को याद करते हुए झण्डा रोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाकर लोगों के वीरसपुतों बलिदानी शहिदों को नमन करते हुए याद किया गया-जिसमे मुख्य रूप से जर्नलिस्ट गुरुचरण प्रजापति-रफ्तार इंडिया इंडिया न्यूज़ प्रदेश प्रभारी,शयाम मोहन पासवान(अधिवक्ता)फैजान अली,अखिलेश पासवान,सद्दाब अली,श्याम मोहन (भोलू) आदि नवयुवक मौजूद रहें-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-