पंजाब नेशनल बैंक पनियरा में 2 दिनों से सर्वर ना होने पर उपभोक्ता परेशान
1 min readब्रेकिंग न्यूज़
रफ़्तार इंडिया न्यूज़
महराजगंज पनियारा में पंजाब नेशनल बैंक पर दो दिनों से सर्वर ना होने के कारण उपभोक्ताओ की परेशानी बढ़ गयी है
आपको बता दे की पनियारा के पंजाब नेशनल बैंक में दो दिनों से सर्वर ना होने के कारण लोगों के बैकिंग काम ठप पढ़ गया है। पनियारा के स्थानीय लोगों नें बताया की रविवार होने के कारण पिछले तीन दिनों से बैंकिंग काम बंद है जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है एवं लेनदेन करने में और असुविधा उत्पन्न हो रही है जल्द ही रही अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता है वही इस बारे में जब बैंक मैनेजर के पास हमारे संवाददाता द्वारा फोन पर संपर्क किया गया तो बैंक मैनेजर का कॉल रिसीव नहीं हुआ