भाकियू नेता के रिहाई पर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेशचंद साहनी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं सहित जिलामहासचिव के रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण-
बीते 21 दिसम्बर 23 को एक व्यक्ति की हत्या की आशंका में परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से नाराज़ होकर
शव को मुजुरी तिराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज व ग्रामीणों के बीच ग्रामीणों द्वारा पथराव,संघर्ष में हो जाने के मामले में-
भाकियू कार्यकर्ता महासचिव रामअशीष को अभियुक्त बनाने के बाद पनियरा पुलिस ने जेल भेजा था-
भाकियू नेता के जेल जाने के बाद भाकियू जिलाध्यक्षक सुरेश चंद सहानी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिला महासचिव को छोड़ने के लिए अपील किया था-
भाकियू नेता की शनिवार को रिहाई को लेकर जिला मुख्यालय महराजगंज में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुँचकर जिलामहासचिव का स्वागत कर माल्यार्पण किया-
पत्रकारों से बात चीत में जिला महासचिव ने बताया कि मैं हमेशा लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार हो या पुलिस-प्रशासन,उत्पीड़न के खिलाफ,हमेशा मेरी लड़ाई चलती रहेगी ।
हमें पनियरा पुलिस द्वारा अपनी नाकामी की वजह से बेवजह कुछ लोगों के चढ़ावे को लेकर पुलिस ने हमें जबरन अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया।
जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ-
मैं इस घटना को लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करने की मांग भी करता हूं।
क्षेत्र के सैकड़ो बेक़सूर लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमों को वापस लेने के लिए भी अपील करता हूं
प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से भा0कि0यु0 नेता राम आशीष को जिला कारागार महराजगंज में भेजने के खिलाफ रोष व्याप्त किया एवं थाना पनियरा के पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार बरबरता के खिलाफ एकजुट होकर विरोध किया गया-
भारतीय किसान यूनियन के नेता रामाशीष के रिहाई के समय भारतीय किसान यूनियन नेता सुरेश चंद्र सहानी जिला अध्यक्ष महराजगंज।
भारतीय किसान यूनियन नेता राम आशीष ने बताया कि जो कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा निवर्तमान थाना अध्यक्ष पर की गई कार्रवाही उसके संबंध में राम आशीष ने आभार व्यक्त किया-
उक्त मौक़े पर बेचू प्रसाद,देवनाथ पासवान,राजेंद्र सिंह,जयप्रकाश गौतम,अवनीश पटेल,एडवोकेट राजेश,शुखु तिवारी,रामदरस,नगीना यादव,संजय यादव,ईश्वर प्रसाद,शुभकरण यादव,विश्वजीत तिवारी आदि भा0कि0यु0 कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महरागंज-