पनियारा में तीन बच्चे की माँ का उसके पति नें किया हत्या
1 min readमहाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के धंगरहवा टोले में ससुराल आए पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं उसके प्रेमी के ऊपर भी जानलेवा हमला किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पनियरा थाना क्षेत्र के भिखारी अपनी पुत्री संगीता का विवाह मेरठ में अरविंद के साथ खतौली, मुजफ्फरनगर में किया था. 3 महीने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर संगीता अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ चली गई थी. प्रेमी के साथ संगीता अपने मायके चली आई और अपने पति को भी मायके फोन करके बुला लिया. संगीता का पति तीन मासूम बच्चों को लेकर पहुंचा. संगीता को समझाया कि जो हुआ सो हुआ अब अपने बच्चों को लेकर मेरे साथ रहो और उसके प्रेमी को समझाया कि तुम यहां से अब चले जाओ. इसके बावजूद दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़े थे. अरविंद अपनी पत्नी संगीता को समझाने के लिए एक कमरे में लेकर चला गया.
बताया जा रहा है कि अरविंद ने समझाते समय अपने गले में फांसी का फंदा लगा लिया. इसके बाद संगीता उसके बात को मान गई और ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई. फांसी से उतरने के बाद संगीता फिर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. इसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान अरविंद ने डंडे से पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके प्रेमी को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया तो ससुराल के लोगों ने उसे बचा लिया.