भाजपा नेता निर्भय सिंह ने किया पनियरा में कबीर टिंबर हाउस का उद्घाटन
1 min read पनियारा महाराजगंज
नगर पंचायत पनियारा के आरकल के बगल में कबीर टिंबर हाउस का उद्घाटन संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह उन्होंने फीता काट कर शोरूम का उद्घाटन किया
आपको बता दें लकड़ी के सामान जैसे बेड मेज अलमारी कुर्सी सोफा आदि सामान को नगर पंचायत पनियारा में अच्छी गुडवत्ता एवं सस्ते दामों में उपलब्ध कराने के लिए कबीर टिंबर हाउस के नाम से शोरूम खोला गया है इस शोरूम से नगर पंचायत पनियरा के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी अच्छे दामों में अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर उपलब्ध हो सकेंगे
इस अवसर पर शोरूम के उद्धटन में भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह नें शोरूम का उद्घाटन किया और साथ में भाजपा जिला महासचिव राजेश उर्फ बबलू यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश शर्मा, नरसिंह, उमेश प्रजापति, रवि प्रताप सिंह आफताब आलम, मनीष गुप्ता, आकाश जायसवाल, अख्तर ख़ान, संतोष यादव,हरिकेश गुप्ता, आनंद शर्मा, जलूद्दीन अंसारी, राजू पाल, संदीप निषाद आदि भाजपा नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे