लोकसभा चुनाव प्रचार कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
27-02-2024-मंगलवार-
लोकसभा सांसद चुनाव प्रचार कार्यालय का नेता मो0 मौसमे आलम ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन-
(26/02/2024-सोमवार)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को निर्दल प्रत्याशी मो0 मौसमे आलम ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
चौपरिया चौराहा महराजगंज रोड जिला मुख्यालय के नजदीक,कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेता जिलापंचायत सदस्य नदीम खान ने एकजुट,मजबूत होकर चुनाव लड़ने का लोगों से आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद महराजगंज के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी लड़ाई में उतरने को कहा। उन्होंने कहा कि पिछली चुनावी प्रक्रिया से सबक लेते हुए हमें इस चुनाव में एक-एक क़दम मज़बूती के साथ बढ़ाते हुए चनाव में बड़ी जीत हासिल करना है,और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। नेता मौसमे आलम कहा कि हमलोगों के लिए यह सुनहरा मौका है इस बार हमलोग एक जूट होकर चुनावी प्रक्रिया को सरल व निष्पक्ष तरीकों से जीतकर समाज का हर सम्भव मदद करेंगे-
बैठक में मो0अली ने मौजूदा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ़ हमारी ही नही बल्कि पूरे महराजगंज के हर नागरिक की जीत होगी-
उन्होंने यह भी कहा कि यह बेहतर मौका है संगठित होकर नेता मौसमे आलम को चुनाव जिताने का-
बैठक में पूर्व प्रधान ब्यास तिवारी,ज़ैनुद्दीन,जिलापंचायत सदस्य नदीम खान,भोलेशंकर,रिंकू सिंह,ब्रिजेश सहानी,फिदा हुसैन,मोहम्मद माजिद,दपचन्द गौड़,फ़िरोज,राजकुमार आदि तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे-
अंत में सभा को प्रत्याशी मो. मौसमे आलम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-