नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 26, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

बहराईच में बड़ा हादसा-बारावफात के जुलूस के बीच करंट की चपेट में आने से 5 की दर्दनाक मौत-

1 min read

बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से छः लोगों की दर्दनाक मौत-कई झुलसे-

पुलिस के मुताबिक माने हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ. जब बारावफात का जुलूस आ रहा था,उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई.इसको लेकर चल रहे लोग की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई-
09/Oct 2022 at 11:10 AM

हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-बहराईच-

Behraich R.India News:उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में बारावफात जलूस के दौरान भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में कई लोग आ गए.चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई.वहीं,चार लोग झुलस गए.उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है,जहां उनका इलाज जारी है.हालत गंभीर होने की वजह से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेद प्रकट किया है.



कोतवाली नानपारा के ग्राम भग्गड़वा और चौरी कुटिया का बारावफात का जुलूस रविवार को तड़के लगभग चार बजे जब मासूपुर के पूर्व प्रधान जाहिर के दरवाजे से निकल रहा था, तभी जुलूस के अलम का पाइप बिजली के लटक रहे तार से छू गया। करंट के चपेट में आकर भग्गड़वा निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली,8 वर्षीय अश्फाक खां,18 वर्षीय इलियास व सुफियान 14 वर्ष निवासी भग्गड़वा मासुपुर व चौरी कोटिया निवासी 11 वर्षीय शफीक की झुलस कर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए-


पुलिस के मुताबिक माने हादसा रविवार सुबह चार बजे हुआ. जब बारावफात का जुलूस आ रहा था,उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गई.इसको लेकर चल रहे लोग की करंट की चपेट में आ गए.इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है.मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. डीएम डॉ.दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने भी पीड़ितों का हाल जाना है.घायलों में मुराद,तबरेज,चांदबाबु और आफताब शामिल हैं
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-बहराईच-डेस्क-लखनऊ-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806