BSA का निर्देश,खंड शिक्षा अधिकारी ने अवैध संचालित स्कूल को कराया बंद-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पुरंदरपुर,फरेन्दा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट गुरूचरण प्रजापति सहयोगी बमभोले मौर्य-पुरंदरपुर-महराजगंज-
15/04-2024-सोमवार-
जिले में कई वर्षों से बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर आखिरकार शिक्षा विभाग की नींद टूटी और निरीक्षण का जिम्मा स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए)ने उठाते हुए स्कूलों को बंद करा दिया। बुधवार सुबह अचानक शासन से आए आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया।
पूरा मामला-पुरंदरपुर-महराजगंज-
बीईओ ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को कराया बंद
आनन्दनगर महराजगंज।
जिले में गली-गली में चल रहे इन अवैध विद्यालयों के खिलाफ एक बार पुन: अभियान चलाकर कारवाई शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को फरेंन्दा खंड शिक्षा अधिकारी अगनीत कुमार ने जांच में मिले अमान्य विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया। चेतावनी दी कि यदि स्कूल बंद नहीं हुए तो मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा हरमन्दिर खुर्द बढ़या में आर एस एकेडमी स्कूल की कोई मान्यता नहीं हैं,एक से पांच तक बंद कराया गया।बगल में स्थित हरमन्दिर खुर्द गांव में चल रहे बिना मान्यता के चल रहे स्कूल में चेकिग के दौरान बच्चे पढ़ते हुए मिले। विद्यालय के संचालक को खंड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी देते हुए विद्यालय को बंद करवाया दिया।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अगनीत कुमार ने बताया कि जिन गांवों के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ाई करने आए हैं उन गांवों के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को बुलाकर बच्चों के नाम व अभिभावक का नाम लिखकर उनसे संपर्क कर नामांकन करने का निर्देश दिया दिया गया हैं। बहरहाल खंड शिक्षा अधिकारी के जाने के कुछ ही देर बाद विद्यालय के संचालकों ने बच्चों को वापस बुला लिया। क्या इस तरह अवैध विद्यालयों के संचालकों की मनमानी चलेगी या इन पर कोई कार्रवाई होगा।
वहीं रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना मान्यता पाए जाने वाले स्कूल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की बात कहे और स्कूल जांच करते हुए स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई है कि दि दोबारा इन्हें खोला तो एक लाख रुपये जुर्माना लगेगा और और रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
आर०एस०एकेडमी पब्लिक स्कूल का संचालन प्रबन्धक रमाशंकर पुत्र ठागे द्वास गलत तरीके से किया जा रहा था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया था उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी संज्ञान में लेते हुए बीएसए को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे उसी क्रम में बृहस्पतिवार को आरएस एकेडमी स्कूल की बीएसए द्वारा जांच में पाया गया कि मान्यता केवल कक्षा 6 से 12 तक की मिली है। जबकि विद्यालय प्रांगण में प्रबन्धक द्वारा मनमानी तरीके से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक का भी संचालन कर रहे है। जबकि उन्हें इसकी मान्यता नहीं मिली।
बीएसए ने त्तकाल प्रभाव से विद्यालय को बंद कर आगे की कड़ी कार्यवाही करने की बात कहे-
जिले में ऐसे दर्जनों स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। जिनमें नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक बच्चे पढ़ते हैं। कुछ स्कूल तो 10वीं-12वीं तक की पढ़ाई कराते हैं,जबकि परीक्षा फार्म जुगाड़ से भरवाकर दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों से परीक्षा दिलाते हैं। कई बार फार्म स्वीकृत नहीं होने की स्थिति में बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर भी ऐसे स्कूल अभिभावकों को परेशान करते हैं और बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-आनन्दनगर-महराजगंज