नगर पंचायत पनियरा के ब्रांड अम्बेसडर बने युवा नेता-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज
नगर पंचायत पनियरा के ब्रांड अम्बेसडर बने युवा नेता सैफ खां
पनियरा (महराजगंज) 10 मई-
नगर पंचायत विभाग स्वच्छता अभियान को और भी सफल बनाने और नगर पंचायत वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नम्बर 9 शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी युवा नेता व समाजसेवी आफ़ाक़ आलम उर्फ़ सैफ खां को नगर पंचायत पनियरा की अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही नें सोमवार को ब्रॉन्ड अम्बेसडर मनोनीत किया ।
इस आशय का प्रमाण पत्र अपने कार्यालय में सैफ़ खां को आमंत्रित कर प्रणाम पत्र दिया ।
इस अवसर पर श्री खां नें कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ नगर पंचायत नें उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का कार्य करूँगा ।
जहाँ नगर पंचायत वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करूँगा वहीं नगर पंचायत कर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित व सम्मानित करने का भी कार्य करूँगा ।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल से सामंजस्य स्थापित कर नगर को और भी सुन्दर व स्वच्छ बनाने में यथा संभव प्रयास करूँगा ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पंचायत पनियरा को प्रथम स्थान दिलाने का काम करूँगा ।
श्री खां को नगर पंचायत पनियरा द्वारा ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह,प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल,सभासद रामनरेश निराला,सभासद संजय निषाद,सभासद राजू पाल,सभासद रमजान अंसारी,भाजपा जिला महामंत्री राजेश उर्फ बबलू यादव,मण्डल अध्यक्ष रूपेश शर्मा,राजेश पाल,ओमप्रकाश मद्देशिया,बालाजी सिंह,पूर्व प्रधान जगदीश यादव,पूर्व प्रधान अखिलेश जायसवाल,राधे निषाद,अजमेर अंसारी,राजित सिंह,रमजान अंसारी , सरफराज उर्फ लल्लू खां,शमिउल्ला उर्फ समीर अंसारी,शैलेश पाल,बृजेश कुमार पाण्डेय आदि लोगो ने बधाई दी है ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-आपकी अपनी आवाज़-