पंचायत भवन का ताला तोड़कर इन्वर्टर,बैट्री चुरा ले गए चोर-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
28/08/2024-बृहस्पतिवार-
पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर और बैटरी चुरा ले गए चोर-
महराजगंज-पनियरा-
पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुंआचाप में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर इन्वर्टर और बैट्री उठा ले गये।
ग्राम प्रधान शांति देवी ने बताया कि बुधवार को सुबह गांव के लोगों ने उनके मोबाइल फोन पर सूचना दिया की पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है।
जिससे वह मौके पर पहुंचकर देखी तो ताला टूटा हुआ था और अंदर से इनवर्टर और बैटरी गायब था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इसके पहले भी पंचायत भवन पर चोरों द्वारा ताला तोड़कर कीमती सामान का चोरी किए थे।
चोरी की यह तीसरी घटना है।
ग्राम प्रधान ने पनियरा पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-