Gorakhpur वर्तमान व पूर्व प्रधान होंगे राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मेहमान
1 min read
????????????????????????????????????
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर, आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक ही नहीं पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान प्रधान भी मेहमान होंगे। इसके लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। प्रशासन ने भी कार्यक्रम स्थल पर करीब पांच हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया है। रविवार को भी डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। तय हुआ कि कार्यक्रम स्थल के पास हर पार्किंग स्थल पर दो प्रवेश एवं निकास द्वार बनाए जाएंगे जिससे कि वहां किसी भी दशा में जाम की नौबत न आए।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य बनाने में प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी जुट गए हैं। पिपराइच विधानसभा के चार मंडलों भटहट, चरगांवा, पिपराइच एवं परमेश्वरपुर आता है। भटहट, चरगांवा एवं पिपराइच मंडलों में लोगों को आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में जाने के लिए जबकि परमेश्वरपुर मंडल के लोगों को महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित करने की तैयारी चल रही है। विधायक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक गांव के वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। पिपरी के आस-पास के गांवों में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर लोगों से राष्ट्रपति के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एवं एसएसपी डा. विपिन ताडा ने रविवार की शाम पिपरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए हेलीपैड पर कौन उपस्थित रहेगा, इसकी सूची मुख्यमंत्री द्वारा फाइनल की जाएगी। बिना पास के कोई भी हेलीपैड स्थल तक नहीं जा सकेगा। उन्होंने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कारपेट बिछाने एवं सफाई कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया। हर घंटे पर कारपेट की सफाई होती रहेगी। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन स्थल पर होने वाले कार्यक्रम का रिहर्सल कर लिया जाए। 10 मिनट में ही भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होना है