तिरमोहानी नदी में अपने मासूम बच्चें के साथ नदी में कूदी महिला-ग्रामीणों द्वाराजाल के माध्यम से महिला की तलास जारी-
1 min read*बिग ब्रेकिंग-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-संवाददाता-चंदन मद्देशिया-मौके पर मौजूद-
महराजगंज-यूपी-
महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी नदी पुल से 1 बच्चे संग महिला ने लगाई छलांग-महिला और बच्चे का पता नहीं जाल डालकर क्षेत्रीय लोगों का खोजने का प्रयास जारी-
आपको बता दें कि महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के आईटीएम चौकी अंतर्गत त्रिमुहानी नदी पुल से एक महिला ने एकाएक अपने बच्चे को लेकर नदी में कूद गई जिसको देख कुछ ग्रामीणों द्वारा ज़ोर ज़ोर-से शोर मचाने लगे-
शोर सुनकर कुछ राहगीरों एवं इर्द- गिर्द के लोग इकट्ठा हो गए-
ग्रामीणों द्वारा डूबे मां बच्चे को जाल डालकर नदी में खोजने का प्रयास किया जा रहा है-
ग्रामीणों की माने तो एक महिला अपने बच्चे संघ नदी के इधर-उधर देख रही थी-
देखते-देखते कुछ राहगीरों ने बताया कि चप्पल निकालकर पुल पर चढ़ी महिला अपने बच्चे को कमर में बांध कर नदी में छलांग लगा दी छलांग लगाने से बच्चे सहित महिला की डूबने के बाद महिला का पता नहीं चला- आनन-फानन में इर्द-गिर्द घूम टहल रहे ग्रामीणों,राहगीरों द्वारा महाराजगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस नहीं पहुंच सकी है-
मामला आज सोमवार 23/08/21-
समय-आज दिन में तक़रीबन-02:30शाम का है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-तिरमोहानी घाट-चेहरी-