आनन्दनगर-12 साल की अकेली लड़की के साथ दुष्कर्म के मक़सद से छेड़छाड़ कर रहे व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज-आरोपी फ़रार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर प्रदेश(रिपोर्ट चंदनमद्भेशिया-)-
फरेंदा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में 12 वर्ष की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया-
आरोपी बरकत अली पुलिस गिरफ्त से बाहर-
फरेंदा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अपराधी बरकतअली के खिलाफ जांच पड़तालकर गिरफ्तारी के लिए खोज बीन में लगी-
आपको बता दें कि मामला फरेंदा थाना क्षेत्र के बरक़तअली वार्ड नंबर 5 का चौरईया गोलनगरपंचायत आनंद नगर महाराजगंज का अस्थाई निवासी हैं-
दिनांक 23/08/2021 दिन सोमवार तकरीबन शाम 7:00 बजे एक नाबालिग़ लड़की के पिता अली मोहम्मद ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी किसी निजी काम से बाजार गए हुए थे-
घर पर मेरी एक अकेली बेटी उम्र तकरीबन12 वर्ष की है जो घर पर अकेली थी.उसी समय बरकत अली पुत्र जानआली वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर लारी कॉलोनी फरेंदा जनपद का रहने वाला है-
मेरी 12 साल की नाबालिक लड़की के साथ अकेली घर में पाकर दुष्कर्म करने के लिए छेड़-छाड़ करने लगा मेरी बेटी द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर बरकत अली मारने-पीटने लगा मारने-पीटने के बाद मेरी बेटी शोर मचाना शुरू किया शोर-शराबा सुनकर आसपास के मुहल्ले में रह रहे कुछ लोग शोर सुनकर इकट्ठा हो गए और हमारे देवर बुद्धू उनकी पत्नी दोनों लोग मौके पहुंच कर बरकत अली को पकड़कर पूछताछ कर रहे थे की बरकत अली ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर जान से मारने व किसी और से यह बात बताने से मना करते हुए धमकी देकर भाग निकला.
बाजार से लौटे पीड़िता के माता-पिता को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना लिखित पत्र के माध्यम से फरेंदा थाने में दर्ज कराया घटना की जानकारी मिलते ही आनंदनगर फरेंदा पुलिस आनन-फानन में मय फ़ोर्स सहित मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल के बाद छेड़छाड़ का मामला सही पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का नामजद मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 354,504,506,7,8 मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में लग गई-समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पाते ही हमारे रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा एसओ फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना सज्ञान में है मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है-व्यक्ति की तलाश की जा रही है-
वही पीड़िता की माँ ने बताया कि अभी तक किसी बरक़त अली को फरेंदा पुलिस द्वारा पकड़ा नही गया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ आनंदनगर फरेंदा महाराजगंज-