जनकल्याणकारी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू.जिलामहासचिव रामअशीष ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन,कहा जल्द से जल्द जाँच कर जनसमस्या का किया जाए निस्तारित व्यवस्था-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-मरारजगंज-यूपी-
ब्यूरों समाचार-महराजगंज-यूपी-
भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव राम अशीष के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय पर आवश्यक बैठक करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर साईं तेजा सीलम को सौंपा गया अपनी पांच सूत्री मांग पत्र-
मांगपत्र में लिखा गया कि-विकासखंड पनियरा जिला तहसील सदर जनपद महराजगंज के अंतर्गत सिंचाई डाक बंगला मुजुरी खंड प्रथम माना-जाना सीचाई डाक बंगला है-
डाक बंगला विगत कई वर्षों से खंडहर में तब्दील होता चला जा रहा है एवं सिंचाई विभाग द्वारा रखरखाव हेतु कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है! जबकि उक्त डाक बंगला पर उच्च अधिकारियों का हमेशा आना जाना बराबर लगा रहता है फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है.जिसका तत्काल जांच कराते हुए सिंचाई डाक बंगला मुजुरी की मरम्मत एवं कर्मचारियों नियुक्ति कराई जाए-
मुजुरी की शान कहे जाने वाली सिंचाई विभाग की डाक बंगला खंडहरों में तब्दील होने से बच सकें-
*दूसरी मांग-यह है कि विकास खंड पनियरा तहसील सदर महाराजगंज के अंतर्गत मुजुरी नहर बैदा रोड पीडब्ल्यूडी रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गया है एवं बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है एवं जगह-जगह लबालब सड़के भरी हुई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जगह-जगह जल जमाव से आने-जाने वालों के लिए बड़ी दुर्घटना दावत दे रहामुजुरी नहर सड़क जिसकी तत्काल मरम्मत कराकर गड्ढों से निजात दिलाया जाए-
तीसरी मांगे-थाना पनियरा अंतर्गत मुजुरी चौकी पर आए दिन वाहन जांच के नाम पर भारी-भरकम धन उगाही का मामला प्रकाश में आ रहा है तथा मुजुरी चौकी दलालों के आगोश में है जिससे चौकी क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त दिखाई दे रहा है जिसकी तत्काल जांच करा कर तत्काल दलालों की शोषण से चौकी मुजूरी को ऐसी स्थित से तत्काल निज़ात दिलाया जाए-
*चौथी माँग-क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए एवं जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु दवाओं का छिड़काव कराया जाए-
पांचवा मांग-पनियरा थाना क्षेत्र के तमाम गांव में वैक्सीन उपलब्ध करा कर कैंप का आयोजनकर हर ग्राम सभाओं में टीकाकरण सुचारु रुप से कराया जाए-
जिससे जनहित की समस्याओंथोड़ा निजात मिले-
जिला महासचिव रामआशीष ने यह भी कहा कि उपरोक्त मांगे जनहित के लिए काफी कल्याणकारी साबित होंगी-
क्षेत्र के तमाम गांव के लिए अति आवश्यक इन कार्यों की न्याय संगत व्यवस्था जनहित के लिए सुगम मानी जाएगी- ज्ञापन (सौंपने)लेने के बाद एसडीएम सदर ने कहा कि आप की मांग जनहित के लिए काफ़ी सराहनीय है इसे तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक जांच करा कर काम को कराया जाएगा-
इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर-प्रदेश-