नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
September 15, 2025

Raftaar India news

No.1 news portal of India

बजबजाती नालियां,सफाईकर्मी हुए नदारद,गांव में संक्रमण के खतरे बढ़े

1 min read

टूटी नालियां,सफाई कर्मी हुए नदारद,नालियों की ज़हरीली बदबू से गंभीर रोगों का ख़तरे से ग्रामीणों में खौफ़ का माहौल-
बदबूदार नालियों की मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन-
गोरखपुर-गोरखपुर-

कैम्पियरगंज ब्लॉक क्षेत्र के सुदूर वर्ती गाँव बरगदही में सफाई कर्मी के नियमित तौर पर नहीं आने से पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियां पूरी तरह से गंदगी से ध्वस्त है।
गांव में नियुक्त सफाई कर्मी नदारद रहते हैं।
अधिकतर सफाई कर्मी अधिकारियों व प्रधानों की सेवा कर अपनी ड्यूटी कागजों में पूरी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाये रखने का काम करेंगे,लेकिन गांव को स्वच्छ रखने की सरकार की मंशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं।

वहीँ गांव में जगह जगह नालियाँ भी गंदगी से बजबजा रही हैं। नालियाँ भी गंदगी से पट रही हैं। जिससे मच्छरों की समस्या उत्पन्न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए मौन हैं।

ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी और एबीवीपी के नगर मंत्री अजय नायक व राहुल पासवान के नेतृत्व में सड़क व नाली निर्माण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो नाली जगह जगह चोक हुई है वह क्षतिग्रस्त भी है जिसको मरम्मत न कराए जाने की वजह से नाली का गंदा पानी अगल बगल बह रहा है जहाँ से होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं होता है,गाँव में किसी के यहाँ शादी विवाह जैसे कार्यों के समय स्थिति काफी भयावह हो जाती है और लोगों के कपड़े बर्बाद हो जाते हैं, वहीं वकील यादव के घर से लेकर गाँव के बाहर तक हल्की बारिश में भी घुटने तक पानी भर जाता है जहाँ से होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान को कई बार सड़क और नाली मरम्मत के लिए गुहार लगाया गया परन्तु हर बार मिला सिर्फ सांत्वना।
नाली और सड़क मरम्मत के सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि राम प्रीत पासवान से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन में आईडी जेनरेट करके कार्य शुरू हो जाएगा अब देखने वाली बात होगी कि क्या सड़क का उच्चीकरण और नाली का मरम्मत कार्य होता है या फिर खोखला आश्वासन ही है।

इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी कैम्पियरगंज सुप्रिया सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा मामले की जानकारी अब हुई है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र,बृजमोहन,सोनू,अजय नायक, राहुल पासवान,गौतम यादव,जुबेर,मनोज यादव,सुनील विश्वकर्मा,संतोष विश्वकर्मा,कैलाश,गिरजेश,
बेचन यादव,अखिलेश,सबलू सहित दर्जनों की संख्या में रहे मौजूद-

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806