“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर डेस्क-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी,15 जुलाई 2025:
माननीय मुख्यमंत्री के आह्वान पर चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम”कार्यक्रम के तहत आज कोतवाली क्षेत्राधिकारी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व महापौर सत्या पांडे एवं क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश मंत्री मोहम्मद वाजिक शिबू,पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीमुल्लाह अंसारी,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रईस अहमद,मंच के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सफीकुर रहमान तथा पूर्व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष आरिफ अहमद सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद वाजिक शिबू ने कहा कि,
“वृक्ष हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को भी नियंत्रित करते हैं। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में पूरे शहर में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएँगे और वृक्षारोपण की यह श्रृंखला निरंतर चलती रहेगी।”
इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी उपस्थितजनों ने पेड़-पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-“गोरखपुर-