ग्राम बेनीगंज में रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज
17-जुलाई-2025-Thu-
ग्राम बेनीगंज में रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया, राजस्व व पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
बेनीगंज(महराजगंज)-
मुख्यमंत्री जनसुनवाई में की गई शिकायत के बाद ग्राम बेनीगंज में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की गई। एसडीएम सदर के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,एक ग्रामीण द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर ने जांच के आदेश दिए, जिसके उपरांत राजस्व विभाग व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम में लेखपाल दीपक मणि पांडेय,दुर्गेश द्विवेदी,जय प्रकाश,अम्बरीष,जय चंद व राकेश यादव शामिल रहे। टीम ने मौके पर मौजूद होकर निर्माण को हटवाया और रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराया।
पुलिस विभाग से एसआई गणेश कुमार सिंह,रमेश चंद, एसआई सूर्य प्रकाश सिंह तथा महिला कांस्टेबल प्रिया तिवारी, प्रिया गौतम और कंचन तिवारी ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाला।
गांववासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और राहत की सांस ली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-