संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
दिनांक-17 जुलाई 2025(गुरुवार)
स्थान-खुटाहा बाजार,सदर ब्लॉक महराजगंज-
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक सम्पन्न।
गाँव-गाँव तक कांग्रेस की नीतियों को पहुँचाने का लिया गया संकल्प
खुटाहा बाजार(महराजगंज)
संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत खुटाहा बाजार में सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव शंकर वर्मा ने की।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे विधानसभा प्रभारी इंजीनियर पूजन(पूर्व प्रमुख,पनियरा)एवं स्वप्रभारी बक्शीश अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को गाँव-गाँव,घर-घर तक पहुँचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
इंजीनियर पूजन ने कहा,“कांग्रेस हमेशा से गरीब, किसान,मजदूर और वंचितों की आवाज रही है। यह संगठन तब और मजबूत होगा जब हम जमीनी स्तर पर सक्रिय रहेंगे।”
स्वप्रभारी बक्शीश अली ने भी कहा कि कांग्रेस को एक बार फिर मजबूत विकल्प बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना होगा।
इस बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण,बूथ स्तर पर सक्रियता और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि कांग्रेस की विचारधारा को आमजन तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में पूर्व प्रमुख सदर पूर्णवासी यादव,बुनियाद अली,गंगा वर्मा,शंख वर्मा,अजय गुप्ता,महेंद्र वर्मा,सुग्रीव वर्मा,अमरीश शाही,गंगा प्रसाद चौरसिया,रमाकांत यादव,उदय भान,विक्रम, रामविलास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का समापन उत्साहपूर्ण नारों और आगामी आयोजनों की रूपरेखा के साथ हुआ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-