“हैप्पी एंड एंगेजिंग क्लासरूम”पर ऑनलाइन कार्यशाला का सफल आयोजन
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
दिनांक-6 अगस्त 2025
स्थान: महाराजगंज-
“हैप्पी एंड एंगेजिंग क्लासरूम”पर ऑनलाइन कार्यशाला का सफल आयोजन
महाराजगंज। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार को बढ़ावा देते हुए Vision Academy,Maharajganj द्वारा मंगलवार को”हैप्पी एंड एंगेजिंग क्लासरूम”विषय पर एक विशेष ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।



इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में देश के जाने-माने शिक्षाविद् डॉ.टी.पी.शशिकुमार ने भाग लिया। डॉ.शशिकुमार पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय के Directorate General of Securities में उप निदेशक,ISRO में वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा UGC में सचिव जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक अभिषेक पांडेय ने की। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में शिक्षकों को इस सत्र से अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
डॉ.शशिकुमार ने कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को एक संवादात्मक और आनंददायक शिक्षण वातावरण तैयार करने के विविध तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जब कक्षा का वातावरण उत्साहजनक और सहभागिता आधारित होता है,तो विद्यार्थियों की जिज्ञासा और सीखने की क्षमता स्वतः बढ़ती है। उन्होंने शिक्षण को केवल ज्ञान देने की प्रक्रिया न मानते हुए,उसे एक प्रेरणादायक और आनंदमयी यात्रा बताया।
कार्यशाला में Vision Academy के समस्त शिक्षकगण सक्रिय रूप से शामिल हुए। शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरणास्पद और व्यवहारिक बताते हुए कहा कि वे इस सत्र से प्राप्त शिक्षण विधियों को अपने कक्षा-कक्ष में अवश्य लागू करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक श्री पांडेय ने डॉ. शशिकुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”ऐसे सत्र न केवल शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हैं,बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी नई दिशा प्रदान करते हैं।”
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
