विजन एकेडमी की छात्राओं ने अफसरों और सैनिकों को बांधी राखी
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
08-अगस्त-2025-शुक्रवार-
विजन एकेडमी की छात्राओं ने अफसरों और सैनिकों को बांधी राखी-

महराजगंज(ब्यूरो)। विजन एकेडमी में रक्षाबंधन का पर्व भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया।
शुक्रवार को एकेडमी की नन्हीं छात्राओं ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों को राखी बांधकर उन्हें रक्षा का संकल्प दिलाया।


कार्यक्रम में एडीएम प्रशांत कुमार भारती,सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला,डायोस प्रदीप कुमार शर्मा,विधायक जैमंगल कन्नौजिया,कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय,सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी तथा एफएसओ वीरसेन सिंह शामिल हुए। सभी ने छात्राओं से राखी बंधवाकर आशीर्वाद दिया और उन्हें इस पहल के लिए सराहा।



जेल में भी बांधी राखी-
एकेडमी की बालिकाओं ने जिला कारागार महराजगंज का दौरा कर जेल अधीक्षक बी.के.गौतम और जेलर विजय कुमार राय को भी राखी बांधी।
इस पहल से जेल प्रशासन भी भावुक नजर आया।
सामाजिक सरोकार की मिसाल–
गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि यह पहल समाज के रक्षकों और बच्चों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करती है। रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का पर्व नहीं,बल्कि यह सेवा, सुरक्षा और सम्मान का संदेश भी देता है।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के संकल्प और आशीर्वाद के साथ हुआ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
