सदर सांसद रवि किशन को ‘सांसद रत्न’ मिलने पर सम्मानित
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-*
10/अगस्त-2025-
सदर सांसद रवि किशन को ‘सांसद रत्न’ मिलने पर सम्मानित-
गोरखपुर। गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को ‘सांसद रत्न’सम्मान मिलने पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। शनिवार को शहर के साहित्यकारों एवं कवियों ने युवा समाजसेवी,शायर और लेखक मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में सांसद आवास पहुंचकर उन्हें दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि‘सांसद रत्न’ मिलना गोरखपुर के लिए गर्व की बात है। वहीं, सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखपुर की जनता का आभार जताया।
कार्यक्रम में गौतम गोरखपुरी,हमजा रंगरेज,सौम्या यादव, शाहीन शेख,
रूप रानी और राज शेख मौजूद रहे।
‘सांसद रत्न’से नवाजे गए गोरखपुर के सांसद,साहित्यकारों ने किया सम्मान-
गोरखपुर। गोरखपुर की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई जब सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को‘सांसद रत्न’से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकार और कवि बेहद उत्साहित दिखे।
शनिवार को युवा समाजसेवी व शायर मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में कवियों का दल सांसद आवास पहुंचा। उन्होंने दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दीं।
मिन्नत गोरखपुरी ने कहा—“यह सम्मान सिर्फ सांसद का नहीं, पूरे गोरखपुर का है।”इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखपुर की जनता का हृदय से धन्यवाद किया।
सम्मान समारोह में गौतम गोरखपुरी,हमजा रंगरेज,सौम्या यादव,शाहीन शेख,रूप रानी और राज शेख भी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर
