विजन एकेडमी द्वारा आयोजित संवाद श्रृंखला‘संलाप-01 आयोजित-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
10/अगस्त 2025-रविवार-
रिपोर्ट/जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महरराजगंज-
शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरक सत्र
सिविल सेवा की तैयारी में अनुशासन और लक्ष्य जरूरी-संजय किशोर
महराजगंज,10 अगस्त (जिला-संवाददाता) –
विजन एकेडमी द्वारा आयोजित संवाद श्रृंखला‘संलाप-01’ के तहत रविवार शाम एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल चीफ़ कमिश्नर(IRPFS) श्री संजय किशोर ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
किशोर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से कहा कि वे निष्ठा,धैर्य और समर्पण के साथ विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए,बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास,नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना का विकास भी जरूरी है।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का रास्ता कठिन जरूर है,लेकिन अनुशासन,निरंतर अभ्यास और स्पष्ट लक्ष्य के साथ इसे हासिल किया जा सकता है। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने समय प्रबंधन,सही अध्ययन सामग्री के चयन,उत्तर लेखन अभ्यास और मानसिक दृढ़ता जैसे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल रोजगार के लिए नहीं,बल्कि देश सेवा की भावना से भी सिविल सेवाओं में जाने का संकल्प लें।
विजन एकेडमी के प्रतिनिधियों का कहना है कि ऐसे संवाद न केवल विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास भरते हैं, बल्कि शिक्षकों को भी नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को शिक्षा और प्रेरणा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

