गिरगिटियां शराब भट्टी के पास शोरगुल से परेशान हजारों छात्र-छात्राएं
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा(महराजगंज)
14/अगस्त2025-
गंदगी,शोरगुल और अभद्रता से त्रस्त स्थानीय लोग,चार विद्यालयों के छात्रों की सुरक्षा पर संकट-
पनियरा ब्लॉक के गिरगिटिया स्थित देशी मदिरा एवं बियर की दुकान के पास फैली गंदगी और शराबियों की भीड़ से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग पर स्थित CSL एकेडमी,DBSएकेडमी,वीर बहादुर इंटर कॉलेज और तामेश्वर मल्ल इंटर कॉलेज के शिक्षक बताते हैं कि रोज़ाना सैकड़ों बच्चों का कोचिंग व स्कूल में आना-जाना होता है,लेकिन शराब पीकर खड़े लोग रास्ता रोकते हैं और अभद्र टिप्पणियां करते हैं।
गंदगी और बदबू से बेहाल माहौल-
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के आसपास सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। नालियां जाम हैं,और गली-कूचों में फैली गंदगी से बदबू आती है। इससे सड़क किनारे गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
सुबह से देर रात तक हंगामा-
रहवासियों के मुताबिक,दुकान के भीतर ही चीखने की दुकान लगाकर अंदर और बाहर शराबियों का शोरगुल दिन-रात जारी रहता है। तेज आवाज़ में चीखना-चिल्लाना,आपसी झगड़े और गाली-गलौज से माहौल अशांत रहता है। लोग डर और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
अगल बगल के स्कूल टीचरों ने कहा कि इस बात की जानकारी इसके पूर्व में शराब गद्दी मालिक जतन जायसवाल से कहने पर उन्होंने कहा कि पीने खाने वाले लोग हैं इसमें हम क्या कर सकते हैं।
जिससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि शराब गद्दी मालिक के मिली भगत से ही शराब दुकान के अंदर चीखने,गंदगी आदि के जिम्मेदार खुद दुकान मालिक ही हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-