मुसलाधार बारिशों के बीच राष्ट्रपति आगमन की तैयारियां अंतिम पॉयदान पर-काफ़ी मुश्किलों जूझता नजऱ आ रहा गोरखपुर प्रशासन-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-पिपरियाँ-
व्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
मुसलाधार बारिश के बीच राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम पॉयदान पर,मुश्किलों से जूझता नज़र आ रहा गोरखपुर प्रशासन-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे 28 को सूबे के पहले आयुष विश्वविद्यालय का करेंगें शिलान्यास-
गोरखपुर।
जिले के भटहट ब्लॉक के पिपरीयां व तरकुलही में बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा। शिलान्यास समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इंतजामों पर नजर रखे हुए हैं।
वहीं लगातार हो रही तेज़ बारिश से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूलते नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले रास्ते से लेकर पंडाल और आसपास जलजमाव को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं ।
इस काम में सैकड़ों मज़दूर दिन रात लगे हुए हैं। मौके पर एसडीएम सदर लगातार कैम्प कर तैयारियों का अवलोकन करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश देते नगर आये।
हालांकि लगातार हो रही बरसात में तैयारियों को लेकर कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि बारिश हो रही है ऐसे में अब क्या कहा जाए।
बताते चलें कि पिछले मंगलवार को दोपहर सीएम योगी लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सीधे समारोह स्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान न तो कहीं सफाई में कमी आनी चाहिए और न ही किसी को असुविधा होनी चाहिए।
इसके पूर्व 5 अगस्त को भी मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-