जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
01सितंबर 2025-सोमवार-
जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण-
बच्चों से की बातचीत,पढ़ाई के प्रति किया प्रेरित-
महराजगंज,01 सितम्बर। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय महलगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से संवाद किया।
अप्रयुक्त कक्ष पर जताई नाराजगी-
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्ष,रसोईघर और शौचालयों को देखा। विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष लंबे समय से अप्रयुक्त मिला,जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही निर्देश दिया कि कक्ष की मरम्मत कराकर उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने रसोई का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता देखी और संतोष जताया। उन्होंने प्रभारी बीडीओ सदर को निर्देश दिया कि रसोई में खाद्य सामग्री रखने हेतु एक स्लैब का निर्माण कराया जाए।
बच्चों की लिखावट पर दिया जोर-
बच्चों से जिलाधिकारी ने सिलेबस से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी लेखन क्षमता की जांच की। कुछ बच्चों द्वारा मिश्रित शब्दों में त्रुटि मिलने पर उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की लिखावट सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से कहा—
“शिक्षा न केवल हमें बेहतर इंसान बनाती है,बल्कि यह हमारे सपनों को पूरा करने का सबसे सशक्त माध्यम है।”
उपस्थिति पंजिका की भी जांच-
जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका देखी। आठ शिक्षकों में से छह उपस्थित पाए गए। एक शिक्षक प्रशिक्षण पर और एक मेडिकल अवकाश पर थे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर श्री जितेंद्र कुमार,डीडीओ बी.एन.कन्नौजिया,जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।