ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
04/सितंबर2025-बृहस्पतिवार-
ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन-
विजन एकेडमी में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ-
महराजगंज।
विजन कल्चरल सेंटर एवं विजन एकेडमी के सौजन्य से विद्यालय परिसर में ग्रैंडपेरेंट्स डे और टीचर्स डे का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम अत्यंत गरिमामयी और सांस्कृतिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ-
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्लोक व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने बाँधा समां–
विद्यार्थियों ने गीत,नृत्य,कविताएँ और नाट्य मंचन पेश किए। उनकी प्रस्तुतियों ने दादा-दादी, नाना-नानी के प्रति स्नेह और शिक्षकों के प्रति श्रद्धा को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। दर्शक भावविभोर हो उठे।
डॉ.पुष्पलता मंगले ने की अध्यक्षता-
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन डॉ. पुष्पलता मंगले ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा—
“दादा-दादी और नाना-नानी का जीवन अनुभव बच्चों की सबसे बड़ी धरोहर है और शिक्षक उनके उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शक हैं। परिवार का स्नेह और गुरुजनों का आशीर्वाद मिलकर ही बच्चों का विकास संपूर्ण होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल उत्सव नहीं,बल्कि बच्चों में अनुशासन,कृतज्ञता और सम्मान की भावना जगाने वाले संस्कारों की पाठशाला हैं।
शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं-निदेशक मंडल
विजन एकेडमी के निदेशक मंडल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तकीय शिक्षा तक सीमित नहीं,बल्कि बच्चों को संस्कृति,परंपरा और आधुनिक शिक्षा का संतुलित संगम प्रदान करना है।
वरिष्ठ नागरिकों व अभिभावकों की रही खास मौजूदगी-
समारोह में वरिष्ठ नागरिकों,अभिभावकों,शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी। सभी ने कहा कि विजन एकेडमी का यह प्रयास बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक मूल्यों को जीवित करने की दिशा में सराहनीय कदम है।
धन्यवाद ज्ञापन-
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों,अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-