बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सीएम योगी ग्राउंड ज़ीरो पर- पीड़ितों से करेंगे मुलाकात,बांटेंगे राहत सामग्री-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट पत्रकार-“गुरुचरण प्रजापति-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-“यूपी-
बहराइच में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सीएम योगी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात,बांटेंगे राहत सामग्री-04Sep 2021-10:03am,
बहराइच में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर सीएम योगी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात,बांटेंगे राहत सामग्री-
सीएम योगी आज बहराइच,गोण्डा,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर और महराजगंज का दौरा करेंगे.वह बाढ़ प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे-
महराजगंज यूपी-
RIN news-यूपी:समस्या या संकट कोई हो,सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना देर किए ग्राउंड जीरो पर होते हैं।
फिर तो न उनको मौसम की फिक्र होती है,न खुद के सेहत और जोखिम की।वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उनकी इस कार्यशैली से हर कोई वाकिफ है।
अभी फिरोजाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की खबर सुनने के तुरंत बाद वह फिरोजाबाद में थे।
यह सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई के कुछ जिले राप्ती,रोहिन,घाघरा,गंडक,बूढ़ी राप्ती आदि नदियों के बाढ़ से प्रभावित हैं।फिलहाल मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थित को जानने के लिए पिछले तीन दिनों से ग्राउंड जीरो पर बाढ़ पीड़ितों के बीच हैं। और आज महराजगंज में रहेंगें-
किन किन जगहों पर था कार्यक्रम और कहाँ रहेगा-सीएम योगी का कार्यक्रम-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
शुक्रवार को बहराइच,गोंडा और बलरामपुर में थे-मुख्यमंत्री जी
दौरे के बाद बलरामपुर (देवीपाटन)में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को वह सिद्धार्थनगर,महराजगंज,कुशीनगर और गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के मठ में रात्रि विश्राम करेंगे।
रविवार को वह वाराणसी व आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
शुक्रवार के दौरे के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की। सीएम ने उनसे उनकी छोटी-छोटी जरूरतों,राहत सामग्री और नावों की उपलब्धता के बारे में पूछा।उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया की हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ खड़ी है।सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमीं नहीं रहनी होनी चाहिए।
यहां तक उन्होंने कि पशुओं के चारे की क्या व्यवस्था है,इस बारे में भी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद मनुष्य और पशु कुछ जलजनित और अन्य रोगों के प्रति संवेदनशील हो जाते हैं। इन रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
प्रभावित इलाकों में चिकित्सकों की टीम रहेगी मुस्तैद-
उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में चिकित्सकों की टीम लगातार कैंप करे। क्योंकि इस दौरान सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।लिहाजा प्रभावित इलाकों के हर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एन्टी स्नेक वेनम और रेबीज के इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्तिच कराएं। पशुपालकों को पशुहानी न हो,इसके लिए खुरपका,मुंहपका और गलाघोटू जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर टीके लगाए जाने का कड़ा निर्देश दे रहें हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-