महराजगंज पनियरा क़स्बे में आयकर विभाग का छापा,व्यापारियों में मचा हड़कंप,पनियरा के पत्रकारों को देख मौक़े से भागे अधिकारी-
1 min readमहाराजगंज-पनियरा-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-पनियरा स्थित टाउन एरिया बाजार(क़स्बे)में सहायक आयकर विभाग के अधिकारी के जांच के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया,धड़ाधड़ बड़ी दुकानों के शटर गिरने स्टार्ट हो गए-
पनियरा स्थित कस्बे में शनिवार की दोपहर तकरीबन दोपहर 2:00 बजे सहायक आयकर अधिकारी द्वारा एक किराना स्टोर व्यवसाई की जांच के लिए पहुंचने पर कस्बे में आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया सभी दुकानों के शटर एकाएक गिर गए मौके पर व्यापार मंडल के लोग भी इकट्ठा हो गए कस्बे में बड़ी किराना स्टोर पर करोड़ों का साल में टर्नओवर होता है और खूब टैक्स में हेरा-फेरी भी होती है ऐसे में कुछ दुकानों पर बड़ा हेराफेरी करने का जांच करने के लिए जिले के सहायक आयकर अधिकारी आनंद पांडे द्वारा जांच किया गया जिसके बाद व्यापार मंडल व अगल-बगल के लोगों को इकट्ठा देख कुछ पत्रकार भी पहुंच गए पत्रकार के पहुंचने के बाद सहायक आयकर अधिकारी आनंद पांडे मौके से वापस चले गए दूरभाष के माध्यम से पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है और इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है पत्रकारों से दूरभाष के माध्यम से उन्होंने इस मामले में पत्रकारों को कोई ठोस जानकारी देने से कतराते नजर आए-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर प्रदेश-