दारोग़ा की धुर्तबाजी से तंग ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई-एसपी ने कर दिया निलंबित-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-लखनऊ-
डेस्क-समाचार-
दारोगा-सिपाही के उत्पीड़न से त्रस्त जनता ने सिखाया सबक,जमकर हुई धुनाई-
Last Updated:06Sep 2021 01:40 PM(IST)
FOLLOW US:Like coments
यूपी के पीलीभीत में जनता ने दारोगा और सिपाही की जमकर धुनाई कर दी.ये हाईवे पर वसूली कर रहे थे.
NEXTPREV
Pilibhit News:पीलीभीत (Pilibhit) में सोशल मीडिया (Social Media) पर खाकी की शर्मनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में आम जनता योगी की पुलिस को उल्टे पांव दौड़ाकर पुलिस कर्मियों (Police) के कारनामे को बताते हुए खाकी को मेन हाई वे पर धक्के मार कर थाने ले जाती दिख रही है.घटना थाना गजरौला क्षेत्र के मेन हाइवे की है.हम आपको इस वायरल वीडियो का सच बताते हैं.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पड़ताल-
ये है मामला पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक,किसान आंदोलन के मद्देनजर पूरनपुर तहसील क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है.शुक्रवार को भी स्थानीय पुलिस लाइन से एक दारोगा और कुछ सिपाहियों को पूरनपुर ड्यूटी के लिए भेजा गया था.लोगों का आरोप है कि शाम को लौटते समय कुछ पुलिसकर्मी शराब पीकर धुत हो गए.सफेद रंग की स्कार्फियो कार से पीलीभीत आते समय गजरौला थाने से कुछ दूर रुकी कार से उतरने के बाद दरोगा सुभाष चौधरी व सिपाही मोहित उपाध्याय ने वहां बाइक सवार राहगीरों को रोककर पीटना शुरू कर दिया.इनके साथ मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.इस दौरान कुछ अन्य राहगीरों को भी पुलिस वालों ने मारा पीटा-
एसपी ने किया सस्पेंड-
पुलिस कर्मियों का उत्पात देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.भीड़ ने एक दारोगा और सिपाही को पकड़ लिया. जबकि अन्य पुलिस कर्मचारी कार से फरार हो गए.इस बीच किसी राहगीर ने थाना पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई.दोनों पुलिस कर्मियों को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचा दिया गया.घटना स्थल हाईवे से गुजरने वाले हर शख्स से खाकी की धूमिल होती छवि को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस की जमकर फजीहत हो रही, वहीं,मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही एसपी दिनेश कुमार प्रभु आरोपी दरोगा व सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-लखनऊ-पीलीभीत-