शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों समाचार-गोरखपुर-
दिनांक-05/09/2021
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह-
सनराईज कोचिंग सेंटर तुर्कमानपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ कैरियर काउंसलर खैरुल बशर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा जो है पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें जिस बर्तन में रखो वह उसका आकार ग्रहण कर लेते हैं।
इस अवसर पर सनराइज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन किसी परिचय का मोहताज़ नहीं हैं। वह भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे,बाद में राष्ट्रपति भी चुने गए थे । वह हमेशा शिक्षा की नई नई चीजों को समाज के सामने लाने की कोशिश करते थे, और समाज को एक नई दिशा देना चाहते थे उनकी सोच समाज को नई दिशा देने की ओर अग्रसर थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी ने युवाओं से कहा कि मां-बाप के सपने को साकार करना आपके जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि ई.मो.मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि अगर आप 4 साल संघर्ष कर लेते हैं तो 40 साल आराम करने को मिलेगा लेकिन अगर आप आज आराम करते हैं तो आने वाले दिनों के बारे में आप खुद आकलन कर सकते हैं।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नौशाद हुसैन, मोहम्मद राफे , शफीक अहमद और सीमा परवीन ने भी शिक्षक की अहम ज़िम्मेदारी क्या है, बच्चों को किस तरह तराश कर समाज़ के निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहिए , विस्तार में चर्चा किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी सर, अलीशा अहसन, अफशां और निदा आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया।
इस अवसर पर कोचिंग के सभी छात्र व छात्राओं के साथ साथ सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं भी शामिल थीं।
प्रार्थी
मोहम्मद आकिब
निदेशक-
सनराइज़ कोचिंग सेंटर
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-“गोरखपुर-