इंडोनेपाल सिमा पर एसएसबी,पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-इंडोनेपाल बॉर्डर-महराजगंज-
ब्यूरों समाचार-महराजगंज-
भारत-नेपाल सीमा पर युवक गिरफ्तार,हेरोइन बरामद-
Updated Mon,14 Sep 2021-
12:33 pM IST
नेपाल सीमा पर हेरोइन के साथ गिरफ्तार शख्स-गिरफ्तार-
सोनौली महराजगंज-
भारत नेपाल सीमा से सटे सुकरौली गांव के पास एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम के छापे मारी में एक युवक को किया गिरफ्तार-
हिरोईन किया बरामद-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-भारत-सोनौली बॉर्डर-महराजगंज-
प्रभारी कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार कि शाम काली मंदिर सुकरौली गांव के रास्ते पर पकड़े गए युवक की जांच की गई। उसके पास 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई
पूछताछ में उसने अपना नाम रजित राम निवासी तबकलपुर थाना रामनगर बाराबंकी बताया। वह हेरोइन नेपाल पहुंचाने जा रहा था।
सोनौली पुलिस ने तस्कर के उसपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी-
रफ़्तार इंडिय न्यूज़-भारत-नेपाल बॉर्डर-सोनौली-महराजगंज