ध्रुवनारायण महिला महाविद्यालय की छात्रा ने प्रथम अंक प्राप्त कर परचम लहराया-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ध्रुव नारायण महिला महाविद्यालय की छात्रा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान-
ध्रुव नारायण महिला महाविद्यालय धनखरी पनियरा की छात्रा कुमारी ममता चौधरी पुत्री भोला चौधरी ने बी.ए.तृतीय वर्ष की परीक्षा में 453 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया-
वहीं जमीला खातून 411 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर तथा अर्चना चौधरी ने 405 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही.प्रथम स्थान प्राप्त ममता चौधरी को महाविद्यालय के संस्थापक संजय कुमार मिश्र तथा प्राचार्य सर्वेश कुमार दिवेदी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक बलराम सिंह,विरेंद्र यादव,प्रेमलता गौड़,जीवेश मिश्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए-
रफ्तार इंडिया न्यूज़/पनियरा-महराजगंज-