नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
October 14, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

पनियरा स्वास्थ्य कर्मचारी बेलगाम,वैक्सीनेशन को लेकर कोरोना गाईडलाइन व्यवस्था तार-तार-

1 min read

रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-यूपी-

पनियरा स्वास्थ्य विभाग का गोलमाल,व्यवस्थाओं कि खुलतीं पोल-
न कोरोना गाइडलाईन का पालन,न वैक्सीन लगाने के दौरान कॉटन की व्यवस्था,न कोई टेबलेट्स-
अंगुलियों के सहारे जबर्दस्ती वैक्सीन लगे जगह को दबाने का स्वास्थ्य कर्मियों का दबाव-
ड्यूटी पर तैनात एनएम असरफ़ी देवी का ग्रामीणों के साथ अमानवीय चेहरा आया सामने-
हर बात पर ग्रामीणों से बहस कर भड़कने का ग्रामीणों का आरोप-


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप लगता हुआ नजऱ आ रहा है-वैक्सीन लगवाने पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने एनएम असरफ़ी देवी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर वैक्सीन लगाने के दौरान
तरह/तरह के नए-नए नियमों को सामने रख ग्रामीणों को वापस भेजने का मामला प्रकाश में आता हुआनजऱ आ रहा है-
ऐसे में सहज जनसेवा केंद्रों से ऑनलाइन प्रिंट की मांग की जा रही
वहीं ग्रामीणों द्वारा लाइन में लगने के बाद बाहर निकलकर प्रिंटआउट लेने के लिए सहज जन सेवा केन्दों पर जाने के बाद प्रिंट कराकर लाने के बाद अपने नंबर से भी पीछे लाइनों में खड़ा होकर अपने दुबारा नंबर आने के आस में काफ़ी समस्याओं को महसूस कर रहा है और अंत मे लौटकर घर वापस चला जा रहा है-
शुक्रवार को विकास खंड पनियरा के अंतर्गत ग्राम सभा कुआंचाप में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग में एनएम‌ अशर्फी देवी,नीलम मिश्रा ने कोरोना वैक्सीनेशन के दुसरे वैक्सीनेशन डोज में ग्रामीणों को पहले डोज के कोड नम्बर और अपना मोबाइल नंबर देने के बाद भी नहीं लगाई रही थी वैक्सीन-
जनसेवा केन्द्र की भूमिका पर संदेह:आखिर एनएम क्यो भेज रही प्रिंट आउट के लिए-

कुआंचाप में कोरोना वैक्सीनेशन कर रही स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को बताया कि नजदीक एक सहज जनसेवा केंद्रों से प्रिंटआउट लेकर आये तभी वैक्सीन लगेगा नही तो टीकाकरण नही होगा। वैक्सीनेशन के लिए गांव के ग्रामीण दिन भर प्रिंट कॉपी के लिए लाइन से निकलकर प्रिंट लेने के लिए सहज जन सेवा केंद्र का चक्कर लगाने में काफ़ी परेशानियों से गुजरना पड़ा-
वैक्सीनेशन के कर्मचारियों द्वारा प्रिंट न लाने पर सीधे तौर पर वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया गया- वहीं इसका विरोध करने पर वैक्सीनेशन की ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य महिला कर्मचारी असर्फी देवी द्वारा ग्रामीणों को डांट-डापोट कर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा था-
कोरोना गाईड लाइन का पालन न करने के हवाला देते हुए महिलाओं से ख़ुशब्दो का प्रयोग कर भागने की कोशिश करती हुई नजऱ आ रही थी स्वास्थ्य कर्मचारी-
इस तरह की समस्याओं की जानकारी मिलने के बाद मीडिया टीम जब वैक्सिनेशन स्थल पहुचकर महिला एनएम.असर्फी देवी से पूछे जाने पर स्वास्थ्य कर्मी महिला ने बताया कि कोई भी मोबाइल नम्बर या कोड नही बता पा रहा है बिना कोड का प्रिंट आउट पाए हमलोग वैक्सीन नही लगाएंगे-
जबकि मौके पर दर्जनों लोगों ने बताया कि कोड,नाम, मोबाइल नम्बर दिया गया है,मगर ऑनलाइन प्रिंट मांगा जा रहा है।
शासन के मंशा पर खुले आम पानी फेर रहे स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाने के बाद अंगुलियों के सहारे वैक्सीन लगे जगह को दबवाकर बाहर भेज दिया जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा दो टेबलेट भी दिया जाना था वह भी नही दिया जा रहा है ऐसे में पनियरा स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों का बुखार का टेबलेट एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेनेटाजर एवं अन्य स्वास्थ्य किट हज़म कर मजे काट रहा है
इस प्रकरण से आभास हो रहा है,निःषुल्क टीकाकरण सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से स्वास्थ्य किट,दवा आदि
सामानों का गमन करने में अपना सम्मान समझ रहा है-
बताया जा रहा है कि महिला एनएम अशर्फी देवी,मंजू देवी, नीलम मिश्रा,नंदकिशोर विश्वकर्मा कर्मचारियों के इस रवैये से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को कुआंचाप स्थित प्राथमिक विद्यालय पर वैक्सीनेशन में अपने पहले डोज के वैक्सीनेशन के कोड नम्बर और मोबाइल नंबर देने व बताने के बाद भी कुछ लोगों को वैक्सीन नही लगाया गया-

अब स्वास्थ्य विभाग पर सवाल यह उठता नजऱ आ रहा है कि सारी व्यवस्थाए वही थी तो ग्रामीणों को जनसेवा केंद्र क्यो दौड़ाया,कोड की जानकारी जब ग्रामीण दे रहे थे.उन्हें वैक्सीन क्यो नही लगाया गया। वैक्सीन लगें व्यक्तियों को क्यों रुई की कॉटन एवं स्वास्थ्य किट का क्यों प्रयोग नही किया जा रहा-?क्यों कोरोना गाइडलाईन का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा-?
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस तरह के बर्ताव से लोगों में डर सा बना हुआ है कि कहीं वैक्सीन के दौरान कही लाइन में लगने के दौरान वैक्सीन सेंटरों पर तैनात होम गार्ड की एवं सुरक्षा कर्मियों की लाठियों एवं ख़ुशब्दो का पाला न पड़ जाए-
फ़िलहाल इस पूरे मामले में रफ़्तार इंडिया न्यूज़ चैनल संवाददाता से सीएमओ महराजगंज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करने के बाद उन्होंने मामले में खेद ज़ाहिर करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देने एवं उचित कार्यवाही करने का अस्वाशन देते हुए एनएम का नाम नोट करने की बात कहा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806