जनहित किसान पार्टी द्वारा राजनीतिक मान सम्मान स्वाभिमान रैली में उमड़ी विशाल जन सैलाब-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
जनहित किसान पार्टी द्वारा राजनीतिक मान सम्मान स्वाभिमान रैली में उमड़ी विशाल जन सैलाब-
गोरखपुर जनहित किसान पार्टी के तत्वाधान में 22सितम्बर दिन बुधवार को मंगलम रिजॉर्ट गोरखपुर में राजनीतिक मान सम्मान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में विभिन्न क्षेत्रों से सभी समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।जिसमे गोरखपुर,महराजगंज,देवरिया,संतकबीरनगर, बस्ती,ख़लीलालबद,वाराणसी आदि जिलों तथा राज्यो के लोग रैली में हिस्सा लिया जो हजारो की संख्या रही।आयोजित रैली में वक्ताओं ने कहा चौरसिया समाज से उत्पन्न जनहित किसान पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामशुन्दर दास ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के माध्यम से सत्ता से वंचित चौरसिया समाज सहित अन्य समाज को हिस्सेदारी दिलाने के लिए रैली का भव्य आयोजन का आह्वान किया था जिसे चौरसिया समास सहित अन्य समाज के लोगो ने पूरे मनोयोग से रैली को सफल बनाया।इस रैली में खुद बतौर मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा कि रैली की सफलता से पूरा चौरसिया समाज प्रफुल्लित है।उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज पिछलग्गू त्यागकर स्वयं राजनीति में अपने बलबूते समस्या ग्रस्त लोगों को मूलभूत समस्याओ को लेकर 2022 के विधानसभा चुनावमे में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी प्रत्यासी उतारेगी।रैली सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया,राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट राम प्रसाद चौरसिया,प्रदेश अध्यक्ष धर्मचंद चौरसिया महराजगंज के जिलाध्यक्ष अजय चौरसिया,महराजगंज के जिलाध्यक्ष युवा मोर्च विन्द्रेश चौरसिया तथा पार्टी के सभी पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-