महराजगंज-यूपी”अभियान गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” फरेंदा पुलिस ने चलाकर लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-“आनन्दनगर-महराजगंज-
उत्तर प्रदेश-
रिपोर्ट-ब्यूरों-टीम महराजगंज-
महराजगंज:यूपी:पुलिस की अभिवादन वाली शब्द सुनते ही या फिर चौराहों पर खड़े जवानों को देखते ही तमाम लोगों के मन में कई तरह के विचार आने लगते हैं.इनमें ज्यादातर लोगों के विचारों में नकारात्मकता ही होता है.लेकिन अब महराजगंज पुलिस अपने अनोखे पहल से आपके मन से पुलिस के नकारात्मक विचारों को बदलने का पहल शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि रविवार की सुबह महराजगंज की फरेंदा पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स अभियान”चलाकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने का काम बड़े सरल रूप में किया.आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर थे तो पुलिस भी निकली और लोगों को खासकर महिलाओं और लड़कियों को गुड मॉर्निंग विश किया.साथ ही अलर्ट रहने की सलाह भी दी .पुलिस की इस अभियान का लोगों ने जमकर सराहना कीया.
पुलिसकर्मियों ने सर्वाधिक स्थलों का निरीक्षकभी किया-
रविवार की सुबह पुलिस ने आमजन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हक़ रह गए.आमतौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं.लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर फरेंदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे व फरेंदा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय के इस पहल को लोग अब सराहना कर रहे हैं.इन दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में “गुडमॉर्निंग फ्रेंड्स अभियान” के तहत पुलिस के महिला और पुरुष जवान फरेंदा कस्बे में भ्रमण कर और लोगों से संवाद कर भरोसे का एहसास दिलाया-
पुलिसकर्मियों ने भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले महिलाओं वरिष्ठ जनों व सम्मानित लोगों ₹के बीच उनके सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया; महिलाओं और लड़कियों से महिला पुलिस कर्मियों ने वार्ता की तथा उनको उनकी कुशलक्षेम पूछी और पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना विकसित की.साथ ही साथ उन्हें महिला हेल्प नंबर और महिलाओं के अधिकार के बारे में जानकारी भी दी.
“अभियान Goomorning”से महिला अपराधों में होगी कमी-
मॉर्निंग वॉक पर पुलिसकर्मियों के साथ निकले पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने बताया कि इस तरह के पहल से महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगी.आज इसी अभियान के तहत पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों पर भ्रमण किया गया है,जहां पर लोग सुबह महिलाएं और पुरुष हर रोज़ मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं.पुलिस के सुबह निकलने से महिलाओं के साथ जो छेड़खानी होती है उन अपराधों में भी कमी होगी.पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यदि लोगों से अच्छे व्यवहार करेंगे तो लोग बेहिचक अपनी परेशानी पुलिस को बता सकेंगे जिससे अपराध पर लगाम लगाया जा सकता हैं.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-