दो पक्षों में ज़मीनी विवाद-आधा दर्ज़न लोग घायल,मौक़े पर सीओ सहित पुलिस बल तैनात.
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-चैनल-देवरियाँ-
यूपी-
रिपोर्ट-मंडल ब्यूरों-देवरियाँ-यूपी-
विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मे आधा दर्जन लोग हुये घायल-
घटना स्थल पर पहुंची खुखुंदू थाने की पुलिस द्वारा-घायलो को ईलाज के लिए भेजा-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल-भेजा-
विवाद का वीडियो-वायरल-
देवरिया:(उ0प्र0) देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खुखुंदू कस्बे में दो पक्षों में विवादित जमीन को लेकर हुई मारपीट मे आधा दर्जन लोग हुए घायल पीड़ित नरसिंह पटेल ने बताया हम अपनी जमीन पर मकान बनवा कर 10 साल पहले से किराए पर सरवन सेठ को दिए थे लेकिन 3 साल से उनके द्वारा भाड़ा देने से इनकार किया गया और वह कहने लगे कि हमारी जमीन है जिसके बाद से यह कोर्ट में मुकदमा चला गया खुखुंदू में थाना अध्यक्ष के निर्देश पर सरवन सेठ की दुकान में ताला लगवा दिया गया था और आज सरवन सेठ उनके भाई गजेंद्र और सत्येंद्र के द्वारा जोर जबरदस्ती से दुकान खोली जा रही थी उस वक्त नरसिंह पटेल कि मां उनकी बड़ी मां उनकी भाभियों के द्वारा मना किया गया जिस पर सरवन बरनवाल उनके भाई गजेंद्र बरनवाल सत्येंद्र बरनवाल राजेश बरनवाल रोहित बरनवाल 8 राहुल बरनवाल आदि लोगों ने मिलकर उर्मिला देवी कृष्णावती सुगंधी शीला फूलमती इन महिलाओं पर लाठी-डंडे वह लोहे के सरिए से मारना शुरू कर दिया और पुलिस मौके पर मूकदर्शक बनी रही इस विवाद का वीडियो किसी व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया जिसके बाद से विवाद करने वाले लोग फरार हैं उसके बाद से घर वालों ने इन महिलाओं की स्थिति गंभीर देख कर के इन्हें जिला अस्पताल लेकर भर्ती कराया विवाद समाप्त होने के बाद पुलिस लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव किया और थाने पर लिखित सूचना देकर उचित कार्यवाही की मांग किया-
वही रफ़्तार इंडिया न्यूज़-संवाददाता से खुखुन्दू थाने की पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी-
फ़िलहाल अभी मामला जांच पड़ताल के है जांच पूरा होते हो कानुनी कार्यवाही होगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-देवरिया-