पनियरा थाना इंचार्ज के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने पुलीस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
1 min readमहाराजगंज के पनियरा थाना में तैनात थाना इंचार्ज रामाज्ञा सिंह के कार्यों से आहत होकर आज दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलीस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि पनियरा थाना इंचार्ज को जल्द से जल्द हटाया जाए और उनके खिलाफ न्यायिक जांच कराई जाए । हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाना इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया कि पनियरा थाना इंचार्ज के द्वारा जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा जब भी उनसे जनता की समस्याओं को लेकर बात किया जाता है तो वह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं इनके इस कृत्य से जनता में काफी रोष है तथा इनके इस कृत्य से सरकार की छवि भी बदनाम हो रही है
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है की पनियरा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बेलटिकरा निवासी एक महिला के मारे पीटे जाने के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के पनियरा ब्लाक मंत्री गब्बर कनौजिया पैरवी करने के लिए थाने पर गए थे जिसके बाद पनियरा थानाध्यक्ष ने गब्बर कनौजिया को गाली गुप्ता देते हुए जबरन बैठा लिया और धारा 151 में चालान कर दिया इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह से बात की तो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उलझ गए और कहने लगे कि आपको जो उखाड़ना है उखाड़ लीजिएगा हमारा आप कुछ नहीं कर पाओगे
आपको बता दें थाना इंचार्ज को अभी पनियरा थाने में आए हुए एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन उनके दबंग रुख को देखकर जनता काफी हैरान है और फरियादी अपनी फरियाद को लेकर थाना में जाने से भी डर रहे हैं।