विश्व.विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूज्य पंकज जी महाराज आगमन आज
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
विश्व विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव महराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूज्य पंकज जी महाराज आगमन आज 04/01/2022-
दिन-मंगलवार-
सत्संग स्थान-ग्राम बारीगाँव,रामलीला मैदान,घुघुली महराजगंज-
सत्संग का कार्यक्रम दिन में 11:00 बजे सुनिश्चित-
भारतवर्ष धर्म-कर्म का देश है. इस धर्म-धरा पर अनादिकाल से संतों महात्माओं का अवतरण होता रहा है.संतो की उसी परंपरा में विश्व विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव महाराज जी का एक ऐसा विलक्षण अलौकिक सनातन महापुरुष हुए जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया आजीवन अथक परिश्रम करके विश्वकर्म इन लोगों को शाकाहारी और नशा मुक्त और भजन आनंदी बनाया. मानव दीवारों के कल्याण के लिए बिना भेदभाव के सुरत,शब्द,योग मार्ग का सरल तरीका बता कर भागवत-भजन में लगाया.
18 मई सन 2012 में परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के निजधाम,गमन के पश्चात उनके उत्तराधिकारी पूज्य पंकज जी महाराज उनके मिशन के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं.
80 दिवसीय शाकाहारी सदाचार मध-निषेध आध्यात्मिक विचार वैचारिक जन-जागरण यात्रा के साथ पूज्य पंकज जी महाराज जी उपरोक्त से ही अपना अध्यात्मिक संदेश सुनाने आ रहे हैं.
जीते जी प्रभु प्राप्ति का त्रिनेत्र खोलने का सरल मार्ग बताएंगे एवं नामदान भी देंगे-
अतः महारजगंज जिले के जयगुरुदेव संगत अध्यक्ष वीरेंद्र जी ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़-संवाददाता से बात करते हुए हमारे चैनल के माद्यम से आग्रह किया कि आध्यत्मिक विचारो सत्संगों से मानव जुड़कर मानव जीवन को सफल बना सकता है-
एवं भारी संख्याओं में पहुँचकर आध्यत्म का लाभ उठाएं/
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज -यूपी-