महराजगंज-पनियरा में तहसील बनाने की मांग पर आमरण अनशन पर बैठे AAP पार्टी के कार्यकता-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-चैनल-महराजगंज-यूपी-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
पनियरा में तहसील बनाने की मांग कर रहे आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश सिंह ने अनिश्चितकालीन धरने एवं भूख हड़ताल दो दिन से अपने कार्यताओ सहित भूखहड़ताल पर बैठे हुए हैं-
इनका प्रमुख मांग है कि महराजगंज तहसील का काम पड़ने पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पनियरा में तहसील बनाने को लेकर के बहुत लोगों ने आवाज उठाया पर सरकार एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं द्वारा तहसील बनाने की मांग को दरकिनार करते हुए कन्नी काटते रहे.लेकिन अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पनियरा ब्लाक परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर तहसील बनाने की मांग को लेकर दो दिनों से अड़े हुए हैं उनका कहना है कि जन समस्याओं को लेकर उनका मन काफी दुःखद रहता है.और इन विभिन्न समस्याओं को देखते हुए जनहित के तमाम मुद्दों को सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से पनियरा ब्लाक को सुदृढ़,व्यवस्थित बनाने के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा सरकार से लड़ने का काम करेगी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 2 दिन से लगातार भूखहड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के लोगों को सरकार व प्रशासन व्यवस्था द्वारा किस तरह से आश्वासन देकर के हड़ताल को खत्म करवाया जाता है-रफ़्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महाराजगंज-