बीएलओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाएं-ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-शुशील कुमार-
बीएलओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाएं-रिटर्निग अफसर-
गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव के छठवे चरण की मतदान सिर्फ लगभग 10 दिन बचा है जिला निर्वाचन अधिकारी सकुशल मतदान कराने के लिए अपनी सभी तैयारियां अंतिम चरणों में प्रारंभ कर दी है जिससे मतदाता अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर बिना किसी रोक-टोक के अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर सकें। सदर विधानसभा रिटर्निंग अफसर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना सदर तहसील सभागार में 471 बूथों के बीएलओ के साथ बैठक कर जानकारियां प्राप्त किया कि अपने-अपने बूथों पर कौन-कौन बीएलओ कितनी कितनी मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचा दिए हैं जिन बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची अभी तक मतदाताओं के घर नहीं पहुंचाया गया है वह 25 फरवरी शाम तक मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का कार्य अवश्य कर दें जिससे 3 मार्च 2022 को मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची पहुंचाने में लापरवाही न बरती जाए अगर बाद में किसी मतदाता द्वारा पर्ची न मिलने की शिकायत करता है तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा इसलिए सभी बीएलओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मतदाता पर्ची घर घर पहुंचाने का कार्य समयवध करें 3 मार्च के महापर्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम योगदान देने का कार्य करें। बैठक के दौरान सदर विधानसभा रिटर्निंग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन सहित चुनाव संबंधित कार्य देख रहे अन्य कर्मचारीगण तथा बीएलओ मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-