पनियरा में बसपा उम्मीदवार ओम प्रकाश चौरसिया का जनसंपर्क ला सकता है रंग-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-यूपी-
महाराजगंज के विधानसभा पनियरा में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश चौरसिया का जनसंपर्क विरोधियों का नींद हराम कर दिया है माना जा रहा है ओम प्रकाश चौरसिया जितने कम समय में विधानसभा पनियरा में लोकप्रिय होते हुए युवाओं में बड़ी पकड़ बना चुके हैं जिसको देखते हुए विधानसभा पनियरा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
माना जा रहा है विधान सभा पनियरा में ओम प्रकाश चौरसिया पहले गैर सैंथवार (कुर्मी)
अबतक पनियरा विधान सभा से केवल कुर्मी समाज से ही विधायक हुए हैं लेकिन चौरसिया का जनसंपर्क इस बार बदलाव ला सकता है और महराजगंज जिले में चौरसिया समाज से ओमप्रकाश चौरसिया पहले विधायक हो सकते हैं जिसको लेकर जगह-जगह चर्चाएं तेज हैं ओम प्रकाश चौरसिया जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के उद्देश्य को बता कर के विधानसभा पनियरा में बड़े ही मजबूती के साथ लोगों में अपनी पकड़ बना रहे हैं उसके देखते हुए लग रहा है की पनीयारा से बीएसपी उम्मीदवार ओम प्रकाश चौरसिया इस बार विधानसभा में पहुंच सकते हैं ऐसा लोग कयास लगा रहे हैं कि दलित वोटरों के साथ-साथ इस बार चौरसिया समाज के लोग भी ओम प्रकाश चौरसिया के साथ हैं जिससे ओबीसी वर्ग ओम प्रकाश चौरसिया के पक्ष में वोट कर सकता है ओम प्रकाश चौरसिया इस बार बीजेपी से बागी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी वोटरों को भी अपने पक्ष में वोट करने के लिए लिए सफल हो सकते हैं ऐसा माना जा रहा है कि जो वोट बीजेपी से नाराज चल रहे थे उनको ओम प्रकाश चौरसिया के रूप में एक नया विकल्प मिल गया है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ओम प्रकाश चौरसिया विधान सभा पनियारा में इस बार विधायक के रुप में ओबीसी का नया चेहरा हो सकते हैं या नहीं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-