कांग्रेस के दो दिग्गज़ नेता आज आएंगे महराजगंज में-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-
[2/24,11:30] Intelligence Ajenci IndiA: *महराजगंज :*
कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज नेता आज आयेंगे महराजगंज,
राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot)-
भूपेश बघेल और सचिन पायलट करेंगे अलग अलग विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित-
सिसवा विधानसभा के निचलौल के किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में भूपेश बघेल दोपहर तीन बजे करेंगे जनसभा-
सचिन पायलट पनियरा और फरेंदा विधानसभा में रोड शो के बाद करेंगे दोपहर 2 बजे फरेंदा में जनसभा.
भूपेश बघेल (जन्म 23 अगस्त 1961) छत्तीसगढ़ के तीसरे और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने वाले एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं। उन्होंने 80 के दशक में यूथ कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी शुरू की थी। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष थे।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-