राम कुमार इंटर कॉलेज पनियरा महराजगंज,में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
आज दिनांक 25-2-2022 को राम कुमार इंटर कॉलेज पनियरा महराजगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्री बिकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई रैली के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया रैली में प्रधानाचार्य के अतिरिक्त साबित सर अंसारी,अध्या गुप्ता,अनूप मद्धेशिया,उमेश प्रताप सिंह,अविनाश सिंह,संतराज यादव,उमा शंकर प्रजापति,संतु प्रसाद,सुरदीप यादव,तथा राजेश्वर प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-