पीएम मोदी का ताबतोड़ जनसभा,बस्ती, देवरिया,महराजगंज-क्षेत्र में बनाएंगे चुनावी माहौल-
1 min readUP Vidhansabha Chunav 2022:PM Narendra Modi-
Published by Gurucharan Prajapati-Up Updated Fri,24 Feb 2022 1:59 AM IST-
पीएम मोदी करेंगे बस्ती,देवरिया व महराजगंज में जनसभा,बनाएंगे चुनावी माहौल-भ
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-ब्यूरो,गोरखपुर यूपी-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी।
अब तक मिले कार्यक्रम के मुताबिक,योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को सिद्धार्थनगर और देवरिया में जनसभा करेंगे।
पूरी जानकारी-
छठवें चरण के चुनाव से पहले 27 और 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती, देवरिया और महराजगंज में जनसभाएं करेंगे। बलिया और आजमगढ़ में भी जनसभा होगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल में विधानसभा की 41सीटें हैं। इन सीटों पर तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले ही भाजपा ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो कार्यक्रम आया है,उसके मुताबिक 27 फरवरी को बस्ती और देवरिया में जनसभा करेंगे।
28 फरवरी को प्रधानमंत्री की महराजगंज व बलिया में जनसभा होगी। तीन मार्च को आजमगढ़ में भी जनसभा हो सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह भी लगाएंगे दम,28 को रोड शो
छठवें चरण के चुनाव प्रचार में गृहमंत्री अमित शाह भी दम लगाएंगे। वह बृहस्पतिवार को बस्ती के हर्रेया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। 25 फरवरी को गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी। मिनी स्टेडियम में भी जनसभा होगी। 28 मार्च को गोरखपुर में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो होगा। टाउनहॉल से निकलने वाला रोड शो गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा।
शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं.
सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी।
अब तक मिले कार्यक्रम के मुताबिक,योगी आदित्यनाथ 26 फरवरी को सिद्धार्थनगर और देवरिया में जनसभा करेंगे। 27 फरवरी को संतकबीरनगर,आंबेडकरनगर और बलरामपुर में जनसभा करके चुनावी माहौल बनाएंगे। मुख्यमत्री की गोरखपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाएं होनी हैं।
राजनाथ सिंह सहित अन्य नेता भी करेंगे चुनाव प्रचार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को कुशीनगर के तमकुहीराज में जनसभा करके जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल भी कुशीनगर की पडरौना और तमकुहीराज सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 फरवरी को कुशीनगर के हाटा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। मऊ की घोसी और बलिया की सिकंदरपुर विधानसभा सीट पर भी चुनाव प्रचार करेंगे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-डेस्क-