पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार विधायक बनने की रेस में सबसे आगे-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार विधायक बनने की रेस में सबसे आगे-
विधानसभा पनियरा में विधायक बनने की रेस में लगे सभी प्रत्याशियों के जनाधार को देखा जाए तो कृष्ण भान सिंह सैंथवार जो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं वह पनियारा से सबसे आगे दिख रहे हैं रफ्तार इंडिया न्यूज़ की टीम विधान सभा पनियारा के तमाम गांव व कस्बों में जाकर जिस तरह से लोगों की राय को जाना है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2022 में पनियारा से कृष्ण भान सिंह विधायक बन सकते हैं आपको बता दें विधानसभा पनियारा में जहां त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है वही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण भान सिंह लगातार 6 वर्षों से विधान सभा पनियरा में लोगों से मिलकर के अपनी पहचान को मजबूत बनाए हैं जिसका असर अब विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है/
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-