श्यामदेउरवा पुलिस ने शांति भंग में11लोगों का किया चालान-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज रफ्तार न्यूज़ श्यामदेउरवा-होली के मद्देनजर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज और कल होली का त्योहार भाईचारे की भावना से मनाने के लिए हर थानों पर पर पीस कमेटी की बैठक कर होली का त्यौहार भाई चारे की भावना से मनाने के लिए अपील किया गया था.और निर्देशित भी किया गया था कि तेज रफ्तार गाड़ी एवं दारू के नशे में अराजकता फैलाने वालों को चालान केयर जेल भेजने का भी काम किया गया जाएगा लेकिन श्यामदेउरवा थाने के अंतर्गत उपद्रवीयो द्वारा दारू के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी भगाते हुए चौराहों पर शोर शराबा करते हुए श्यामदेउरवा पुलिस ने 11 लोगों का चालान कर दिया-गुड्डू पटेल पुत्र राजेश पटेल,बृजेश्वर निषाद पुत्र कमलेश निषाद,निवासी धनहा नायक,सुदामा पुत्र रमेश,रवि पुत्र सुदामा चौधरी मोहमदा सुरेंद्र चौधरी पुत्र रामनयन चौधरी निवासी महुआ शुक्ला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर,जवाहिर मौर्या पुत्र स्व.सत्येंद्र मौर्य, महेश पुत्र तिलक चौधरी निवासी बड़हरा बरईपार,विंध्याचल पुत्र मोल्हू रामनयन,राधेश्याम पुत्र परमहंस,रामप्रसाद पुत्र स्यामविहारी निवासीअन्हैया,थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने क़ानूनी कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया-
रफ्तार इंडिया न्यूज-श्यामदेउरवा-महराजगंज-