पनियरा-भीषण मारपीट में महिलाओं सहित आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल-
1 min readपनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कुआचाप में भीषण मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल-
पीड़िता श्रीमती गीता देवी की ने पनियरा पुलिस से न्याय की लगाई गुहार-
श्रीमती गीता देवी ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रामभजन पुत्र दुलारे,रामबचन पुत्र दुलारे,सत्रुघ्न पुत्र बिजली,सतीस पुत्र बिजली,शिव पुत्र बीजुली,राममिलन पुत्र दुलारे,बसन्त पुत्र मेघु उमेश व कृष्णचंद पुत्र गणसन्त के ऊपर मारने-पीटने का गंभीर आरोप लगाई है-
गीता देवी ने बताया कि मेरे पाटीदार सदानन्द पुत्री गुंजा,व हमारे ससुर गंगा यादव, हमारे देवर राजू व राजकिशोर को कुल्हाङी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आज शुक्रवार को तक़रीबन चार बजे दिन में भैस को चारा डालने गई थी कि अचानक पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही उक्त दबंग व्यक्तियों द्वारा बुरी तरह मारे-पीटे जिससे हमारे परिवार के लोगो को काफ़ी छोटे आई है-
हमारे संवाददाता द्वारा मामले की पूरी जानकारी के लिए पनियरा एसओ से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों के कुछ लोगों को बैठाया गया है मामले में जांच कर दोषियों के विरूद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-