पनियरा पुलिस और 25 हज़ार के इनामिया अपराधी के बीच मुठभेड़-अपराधी के पैर में लगी गोली-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज
महराजगंज पनियरा रफ्तार इंडिया न्यूज़-
यूपी-महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के औरहिया निवासी दीपक पांडे देवरिया में कैशबैन लूटने का प्रयास करने के मामले में 25000 का ईनाम देवरिया पुलिस ने इनाम घोषित किया है.
बीते बुधवार की रात को पनियरा में ही किसी बड़े काम को अंजाम देने के मकसद से अपराधी पनियरा में था.
वही रात में पनियरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भौराबारी पुल के पास तक़रीबन रात को 11 बजे के आसपास संदिग्ध गाड़ियों को रोक कर पूछताछ किया जा रहा था.
एसओ पनियरा के मुताबिक-अचानक भौराबरी की तरफ से लौट रहे संदिग्ध व्यक्ति लगने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन दीपक पांडे ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया जिसको देख पुलिस पीछा करने लगी और अपराधी अपने बीच-बचाव में पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाबी कार्रवाई में पनियरा पुलिस द्वारा फायरिंग किया गया.
जिससे अपराधी के रूप के दीपक पांडे नाम के व्यक्ति के रूप में पास में मिले दस्तावेज़ से हुई है.पैर में गोली लगने से घायल अपराधी दिपक पांडे जिसका इलाज पनियरा में पुलिस द्वारा कराया जा रहा है.
मुठभेड़ की जैसी घटना की जानकारी मिलते ही महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पनियरा में घटनास्थल पर पहुंच गए.
घटना की जानकारी पाते ही रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा पूरे मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि व्यक्ति पनियरा ब्लॉक का रहने वाला है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है जांच के बाद पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-