मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित मोहद्दीनपुर गाँव को प्रथम स्थान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार में:जिले के मोहद्दीनपुर को प्रथम स्थान-
महराजगंज:पनियरा- प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत महराजगंज जिले के पांच ग्राम पंचायतों के चयन में पनियरा ब्लाक के मोहद्दीनपुर गांव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान को मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बधाई दी है।
इन पंचायतों को 12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होती है.जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है,राजमंदिर को दूसरा स्थान जबकि बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलानी को तीसरा,लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ चरका को चौथा स्थान जबकि घुघली ब्लाक के भुवना को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-