महराजगंज-आस्था का मंदिर लेहड़ा देवी में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने पहुँचे एसपी प्रदीप गुप्ता-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-लेहड़ा-महराजगंज-
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित मां लेहड़ा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रबंध का जायजा लिया गया तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज से शुरू हुए मेले में पुलिस की अभूतपूर्व व्यवस्था रही।
पुलिस की यातायात व्यवस्था व कड़ी चौकसी मेले में अतिक्रमण हटाकर चौड़ा मैदान पहले से ही करवाने के कारण मेला क्षेत्र में कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं हो सकी-
दूर-दूर से आए दर्शनार्थियों ने मां लेहड़ा देवी के सुगम और सुरक्षित दर्शन किए तथा पुलिस व्यवस्था को सराहा-
पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज,प्रभारी निरीक्षक फरेंदा,प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर,थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस बल के 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहें। चौकस सुरक्षा व्यवस्था एवं उत्कृष्ट यातायात व्यवस्था के मद्देनजर इस वर्ष मेले में भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकी साथ ही आने वाले दर्शनार्थियों ने मां लेहड़ा देवी के सुगम और सुरक्षित दर्शन किए तथा पुलिस की व्यवस्था को सराहा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा भी पुलिस की व्यवस्था का जायजा लिया तथा मेले में भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-लेहड़ा महराजगंज-